उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पुनीता से साक्षात्कार लिया। पुनीता ने बताया कि इन्होने बारहवीं तक शिक्षा हासिल किया है। उसके बाद इनकी शादी हो गई। ससुराल में इनके साथ बहुत बुरा व्यवहार होता था। इनके सास - ससुर ने इनको घर से बाहर निकाल दिया। फिर ये अपने पति और बच्ची के साथ अलग रहने लगी और सिलाई कर के और कंपनी में काम कर के किसी तरह अपना जीवन यापन करती थी। समय बीतने पर इनके ससुराल वालों ने इनको रहने के लिए वापस बुलाया है। इनको उम्मीद है कि आज नहीं तो कल इनको सम्पत्ति में हिस्सा मिलेगा।