उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ज्योति से बातचीत की। ज्योति का कहना है मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम से उनके और उनके परिवार के जीवन में बहुत बदलाव आया। उनके घर वाले कभी नहीं सोचे थे कि बहु या बेटी को जमीन में हिस्सा मिलना चाहिए। लेकिन कार्यक्रम सुनने के बाद अब वे जानते हैं कि औरतों को हक़ मिलना चाहिए पढ़ाने और लिखाने में जमीन में भी उन्हें अधिकार मिलना चाहिए। अब उनके ससुर उन्हें जमीन का अधिकार दे रहे हैं ,और उनका मानना है कि लड़का और लड़की दोनों बराबर हैं।