उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शबाना से बातचीत की। शबाना का कहना है मोबाइल वाणी का कार्यक्रम सुनकर उनके जीवन में बहुत बदलाव आया है.इस कार्यक्रम में बहुत अच्छी जानकारियां मिलती हैं .बच्चों को पढ़ाने के बारे में भी बताया जाता है। उन्होंने बताया उनकी शादी बहुत पहले हुई है। उनके ससुराल में उन्हें किसी भी तरह का हिस्सा नहीं दिया गया था। इसके वजह से उनका सास के साथ बहुत झगड़ा होता था। इसलिए वे अपने बच्चों के साथ मुम्बई रहने चली गयी थी। वहां बहुत दिन रहने के बाद जब वापस आयी तब भी सास के साथ मनमुटाव रहता था। शबाना ने अपनी सास को मोबाइल वाणी पर चल रहे महिलाओं के अधिकार की जानकारी के बारे में सुनाया। जिससे उनके विचारों में बदलाव आया तो अब उनकी सास ने उन्हें अपने घर में रहने के लिए बुला लिया। अपनी जमीन का हक़ तो नहीं दिया है लेकिन घर में हिस्सा मिल गया है। उनका कहना है बहुत लोग डर के वजह से भी अपनी बहुओं बेटियों को हिस्सा दे देते हैं।