उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ममता से बातचीत की। ममता का कहना है मोबाइल वाणी का कार्यक्रम वे हमेशा सुनती हैं उन्हें यह कार्यक्रम अच्छा लगता है। मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम जिसमे महिलाओं के अधिकार के बारे में बताया गया। इससे उनके जीवन में बहुत बदलाव आया है। उन्होंने बताया उनके घर में उनकी बहुओं के साथ हमेशा लड़ाई होती थी , इसलिए उन्हें अलग रहने के लिए बोल दिया था। लेकिन कार्यक्रम सुनने के बाद उनके विचार में बदलाव आया और उन्होंने अपनी बहुओं को उनका अधिकार दे दिया। बहुओं को अपने साथ रहने के लिए ले आई।