उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा से साक्षात्कार लिया। पूजा ने बताया कि महिलाओं को पैतृक संपत्ति में बिना किसी दिक्कत या परेशानी के मिल जाएगा तो औरतें मजबूत बनेंगी।महिला के पास भी अपना कुछ कहने को सम्पत्ति होगा। जमीन पर दुकान , मकान,खेती - बाड़ी या कुछ और काम कर के पैसे कमाया जा सकता है। बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दे सकती हैं। सब्जी ऊगा कर उसे बाजार में बेचकर मिली आय से घर की स्थिति को सुधार सकती हैं