उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को पिता की सम्पत्ति में अधिकार भी मिलना चाहिए साथ ही ससुराल में भी मिलना चाहिए लेकिन नहीं देंगे तो क्या कर सकते हैं। उनका कहना है वे मायके से अपना हक़ मांगेंगे तो बवाल होगा इसलिए ससुराल में मांगते हैं। ससुराल वाले उन्हें अधिकार दे देते हैं नहीं देंगे तो वे जायेंगे कहां। सबसे बड़ी चीज महिलाओं को पढ़ाना बहुत जरूरी है