उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि पिता की संपत्ति में अगर बेटे का अधिकार है तो बेटियों का भी अधिकार होना चाहिए,लेकिन बेटियों को हक़ नहीं दिया जाता है ससुराल वाले बोले हैं ये पराये घर से आयी है और मायके वाले बोलते हैं ये तो पराये घर जाएगी। उनका कहना है भाई के मर्जी से यदि महिलाओं को जमीन का अधिकार मिलता है तो उनके बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं होता