उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से लक्ष्मी सिंह से साक्षात्कार लिया। लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पिता की सम्पत्ति में बेटी का अधिकार होना चाहिए। मगर लोग देते नही हैं। बेटी की शादी में हुए खर्च और मायके आने -जाने के खर्च को ध्यान में रखकर लोग सम्पत्ति में हक़ नही देते हैं। भाई दे देंगे लेकिन भूमि में हक़ नही देंगे