उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो मोबाइल वाणी के माध्यम से रोली से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि भाई राखी के गिफ्ट के रूप में भूमि में हिस्सा नहीं दे सकता है, उसके बदले वे कुछ और दे सकता है। आज की महिलाएं जगरुक हो रही है , पिता की संपत्ति में शादी से पहले हक़ होता है, लेकिन शादी के बाद नहीं होता है। क्युकी तमाम दान दहेज़ देकर शादी होता है, उसके बाद हिस्सा मांगना उचित नहीं लगता। पति अपना अधिकार महिलाओं को दे सकते है।