उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से भाभी से साक्षात्कार लिया।भाभी ने बताया कि पिता की सम्पत्ति में बेटी का अधिकार है , मगर ऐसा करने से भाई- बहन का रिश्ता जिंदगी भर के लिए ख़राब हो जाता है। बेटी हिस्सा लेगी तो , भाई - भौजाई एवं गांव वाले बुरा व्यवहार करते हैं और बेइज्जती करते हैं ।