उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सौम्या से साक्षात्कार लिया। सौम्या ने बताया कि पिता की सम्पत्ति में बेटियों का हिस्सा होता है। शादी से पहले लड़की का पूरा अधिकार होता है ,मगर शादी के बाद बेटी पर निर्भर करता है कि वो हिस्सा लेंगी या नही लेंगी। मायके में हिस्सा लेने से भाई - बहन के रिश्ते बिगड़ेंगे , ये जरुरी नही है। कई भाई अच्छे होते हैं जो ख़ुशी - खुशी बहन को पिता की सम्पत्ति में हिस्सा दे देते हैं