उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अनुराधा से साक्षात्कार लिया।अनुराधा ने बताया कि पिता की सम्पत्ति में बेटियों का हिस्सा मिले या ना मिले यह बेटी पर निर्भर करता है। पिता अपनी सम्पत्ति में बेटी को हिस्सा देना चाहते हैं तो दे सकते हैं और बेटी ले भी सकती है। पिता या भाई को हिस्सा देने में आपत्ति है तो बहन को भी जबरदस्ती नही करना चाहिए। जबरदस्ती हिस्सा लेने से भाई से सम्बन्ध बिगड़ सकता है।