उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से दीदी से साक्षात्कार लिया। दीदी ने बताया कि मैके में सम्पत्ति में अधिकार देना या ना देना पिता और भाई के ऊपर होता है। बेटा और बेटी दोनों समान होते हैं तो दोनों का बराबर हक़ होता है। सम्पत्ति नहीं लेने से मायके में सम्मान बना रहता है। पिता और भाई यदि ख़ुशी से दे रहे हैं तो लिया जा सकता है। मगर बेमन से दें तो वो नहीं लेना चाहिए। बहन भाई को नाराज कर के हिस्सा लेती भी है तो दोनों के बीच मनमुटाव हो जाता है