उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से भैया जी से बातचीत की। बातचीत में भैया ने बताया कि महिलाओं को भी भूमि में अधिकार मिलना चाहिए, महिलाओं का आचरण अगर ठीक है तो उन्हें गहरा का मालिक बना देना चाहिए । महिलाओं को अगर भूमि में अधिकार मिलता है तो वो अपने परिवार का ख्याल अच्छे से रख सकती है। महिलाएं खेती कर के धन अर्जित कर सकती है और अपने परिवार को आगे आगे बढ़ा सकती है