उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को अधिकार मिलने के लिए सरकार को कानून में बदलाव करना चाहिए। उनका कहना है पुरुषों का कहना है कि महिलाएं घर पर बैठे वे कमा कर देते ही हैं। ऐसे में जब महिला को शादी कर के लाये तो उनका स्पोर्ट करना चाहिए उनका सम्मान करना चाहिए। शादी के बाद जमीन उनके नाम पर आए, तो इससे पुरुषों में थोड़ी घबराहट पैदा हो जाएगी।।सरकार के नियमों में बदलाव होना चाहिए ताकि महिलाओं को आसानी से जमीन मिल सके। महिलाएं अपने परिवार में कोई बात नहीं कर पाती हैं। या उन्हें पति के डर से धमकी दी जाए। महिलाऐं चाहे शिक्षित हो या अनपढ़ यदि जमीन का हिस्सा मिल जाए तो वे अपने परिवार के लिए निर्णय ले पायेंगी। महिलाएं भी कमाती हैं मजदूरी करती हैं और अपने बच्चों को पालती हैं