उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से सायरा बानो मोबाइल वाणी के माध्यम से साबरा से बातचीत की। बातचीत में साबरा ने बताया की महिलायें छोटा मोटा काम जैसे सिलाई,कढ़ाई और कोचिंग में पढ़ा कर के अपनी जीविका चला सकती है। महिलाएँ अपने खेतो में सब्जी उगाकर और उसे बेचकर अपनी गरीबी मिटा सकती है