उत्तरप्रदेश राज्य के गोंडा जिला से माधुरी श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से हेमंत से बातचीत की,जो एक शिक्षक भी है । बातचीत में हेमंत ने बताया कि महिलाओं को अपनी जमीन पर अधिकार होना चाहिए, लेकिन अगर किसी महिला के बच्चे हैं लेकिन उनके पति का देहांत हो गया है और वह दोबारा शादी नहीं करना चाहती या अकेले रहती हैं तब ऐसी परिस्थिति में ही महिला को जमीन पर अधिकार मिलना चाहिए। पर यदि महिला दूसरी शादी कर लेती है तो उन्हें जमीन पर अधिकार नहीं मिलना चाहिए।