बिजली कटने से गाँव के लोग परेशान हैं , आपको बताते रहें कि सरकार दिन में 24 घंटे बिजली देने की बात करती है । दूसरी ओर संत कबीर नगर में बिजली कटौती से लगभग एक सौ पचास गाँवों की समस्याएँ बढ़ जाती हैं । इन क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है , सुबह 11 बजे आपूर्ति की जा रही है , जिससे सुबह पानी का संकट पैदा हो गया है । लोगों को स्कूल भेजने की तैयारी करते समय बिजली कटौती के साथ - साथ भोजन तैयार करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । इसके अलावा , दिन में कई बार बिजली काट दी जाती है । उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में सुधार करना होगा । सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में अठारह घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं । इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में बारह घंटे तक आपूर्ति उपलब्ध नहीं है । कपास मिल फीडर से जुड़ा क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित होता है । गढ़सर , लक्ष्मीपुर , निचौरा , सेमरी , धवरिया , बारापर , पठान , कामुआ , चग्दाही , खराची , दुबौली आदि क्षेत्रों में है जहाँ सुबह बिजली काट दी जाती है और ग्यारह बजे के बाद आती है । उपभोक्ता रवींद्र कुमार शिवकुमार शैलेंद्र कुमार धर्मेंद्र कुमार आज लोग परेशान हैं और लोगों का कहना है कि बिजली की आपूर्ति जल्द से जल्द ठीक कर दी जाए ।