संतकबीरनगर- नहर में हुई कटान से दर्जनों बीघा गेहूं की फसल जलमग्न किसानों ने फसल बचाने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार,नहीं रूकी कटान तो सैकड़ों बीघा फसल का होगा नुकसान, सेमरियावां विकासखंड के उसराशहीद-चोरहा गांव के बीच कटी नहर किसानों की बढ़ी मुश्किलें ।