प्रबंधक राजेश तिवारी ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का हुआ आयोजन संतकबीरनगर।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर धर्मसिहवां नगर पंचायत में लार्ड बुद्धा जी फाउंडेशन के तत्वाधान में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रबन्धक राजेश कुमार तिवारी ने रक्तदान ने कर लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। शिविर में काफी संख्या में युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुआत पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान रक्तदान करने वाले लोगो को पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा उन्हें अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के प्रबबन्ध राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के हर जरूरतमंद की असहाय की मदद करना है। आज भारत रत्न से पुरस्कृत हमारे पूर्व प्रधानमंत्री रहे स्व0अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन के अवसर पर हमारे फाउंडेशन ने यह निर्णय लिया है कि जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था। आज हम सभी लोग उनके जन्मदिन के अवसर अपने रक्त दान करके अपने को गर्वान्वित किया है। आगे यह फाउंडेशन समाज के लिए निरन्तर सेवा का कार्य करता रहेगा। इस तरह से पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के लिए हमेशा कार्य किया है। देश को हमेशा प्रेरणा दी है। देश के लिए अपना जीवन लगा दिया था। ऐसे कर्मयोगी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर के द्वारा आज नमन किया जा रहा है। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया। आज के रक्तदान शिविर में रक्तदान शिविर में अजीत दुबे, अफजल खान, तारकेश्वर पांडेय, राम नगीना राय, अर्जुन गौड़ मिथुन साहनी, शिवनारायण, दीपक पांडे अजय प्रजापति, रामदयाल पटवा वीरेंद्र पाठक अभिमन्यु यादव अताउल्लाह, राजेश कुमार तिवारी आदि लोगो ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल, प्रदुम्न यादव, महेश वर्मा, अजीत सिंह, विवेक प्रताप सिंह, चमेली देवी, ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र सिंह बबलू, राजाराम आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।