उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से अदिती श्रीवास्तव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि भारत इस समय गंभीर भूख और कुपोषण से जूझ रहा है । लेकिन एक तरह से जो शाही लोग हैं , यानी जो अमीर लोग हैं वे अपना पैसा इस तरह से दिखा रहे हैं कि हमारे देश में कोई भी भूखे नहीं है , बल्कि आज हमारे देश में स्थिति इसके विपरीत है ।बड़ी संख्या में ऐसे नवजात हैं जो भूखे मर रहे हैं , उन्हें खाने के लिए कोई भोजन नहीं मिल रहा है , आखिरकार बच्चे किसी भी देश का भविष्य हैं । सरकार को अपनी नीति में कुछ बदलाव करना चाहिए ताकि भारत के हर बच्चे को कम से कम भोजन मिल सके ।हमारा देश तभी विकास करेगा जब हमारे देश में एक भी नवजात शिशु भूख से नहीं मर रहा होगा , जब तक कि हमारे देश के सभी बच्चों को भोजन न मिल जाए । तब तक हमारा देश कितना भी विकसित हो , हम उसे विकासशील और विकसित की श्रेणी में नहीं चुनेंगे क्योंकि बच्चे कल का भविष्य हैं