Transcript Unavailable.

महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के छपरा सिवान मुख्य पथ स्थित लीला साह पोखरा के समीप से जिला खनन विभाग व परिवहन विभाग के टीम ने बालू से लदे ओवरलोडेड एक ट्रक को जप्त कर दरौंदा थाने को सौंप दिया. थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि घटना के बाद ट्रक पर जुर्माना लगाया गया है. जुर्मानारा से जमा करने के बाद न्यायालय के निर्देश पर ट्रक को थाने से रिहा किया जाएगा सड़क पर बालू से लदा ओवरलोडेड ट्रक अत्यधिक चलने के कारण प्रतिदिन घटना दुर्घटना हो रहा है.