बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान लोकसभा सीट इन दोनों काफी चर्चा में है। इस सीट से नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले कुचायकोट विधानसभा के विधायक तथा बाहुबली सतीश पांडेय के छोटे भाई अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे का जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ने का चर्च इन दिनों काफी जोर-जोर से हो रही है। बिहार का हॉट सीट कहे जाने वाले सिवान लोकसभा इन दिनों काफी चर्चा में है। एक तरफ पूर्व बाहुबली सांसद मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ बाहुबली के छोटे भाई विधायक पप्पू पांडे कभी जगह-जगह लोकसभा चुनाव को लेकर बैनर और होल्डिंग लगाए जा रहे हैं। वहीं बाहुबली अजय सिंह की पत्नी तथा निवर्तमान सांसद कविता सिंह भी एनडीए से टिकट का लगातार दावा ठोक रही है ऐसे में तरह-तरह के अटकलें का बाजार चर्चा का विषय बना हुआ है।

बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: आउटसोर्सिंग पर बहाल सिवान जिले भर के डाटा एंट्री ऑपरेटर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. टंकन जांच और दक्षता परीक्षा लेने के विरोध में दर्जनों डाटा एंट्री ऑपरेटरो ने कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल का आह्वान किया है. हड़ताल से जिला मुख्यालय और प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य महकमे का कागजी कामकाज ठप है.ऑपरेटर ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से विभिन्न एजेंसी के साथ काम करते आ रहे हैं । जब भी एजेंसी बदलती है । टंकन और दक्षता परीक्षा ली जाती है और टेस्ट के नाम पर मोटी रकम की उगाही की जाती है । एक साल पूर्व ही उनकी बहाली उर्मिला एजेंसी के जरिए की गई है । 28 फरवरी को कंपनी के मेल के जरिए जानकारी मिली कि 26 मार्च को उनके सेवा की तिथि समाप्त हो रही है । अवधि विस्तार के लिए उन्हें हिन्दी और अंग्रेजी टंकन के साथ ही दक्षता देनी होगी । जबकि जब से उनकी बहाली हुई है उनका वेतन ससमय उनके खाते में नहीं आया. इतना ही नहीं सैलरी भी आधे ही हमारे खाते में आती है 26000 के जगह ₹13000 ही हम लोगों को प्राप्त होते हैं जिसके चलते आर्थिक परेशानी उठानी पड़ती रही है.

बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के तत्वाधान में मैरवा नगर के सफाई कर्मियों सहित स्थायी कर्मियों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल किया है। नगर पंचायत कार्यालय पर दर्जनो की संख्या में सफाई कर्मियों ने अपनी मांगो को लेकर आवाज को बुलंद किया है। वही सफाई कर्मियों की मांग पर भाकपा माले और वार्ड पार्षद ने जायज बताकर समर्थन किया है। संघ के राज्य सचिव अमित कुमार गोंड ने कहा कि सफाई कर्मियों ने दिन रात एक करके नगर की सफाई व्यवस्था कर रहे है। उसके बाद भी उनकी मांगों को पूरा नही किया जा रहा है। अगर हमारी मांगे पूरी नही होती है तो हमलोग नगर के प्रत्येक वार्डों में जा जाकर जनता के बीच सफाई कर्मियों की मांग को रखेंगे। माले नेता उपेन्द्र साह ने कहा कि नगर की सफाई के लिए कम से कम 60 लोग को रहना चाहिए लेकिन 30 कर्मचारी ही सफाई का कार्य कर रहे है। प्रत्येक वर्ष सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च होता है। लेकिन कर्मचारियों को देने के लिए नगर प्रसाशन आनाकानी करती है। मजदूरों की मांगों में बकाया ईपीएफ का पैसा तत्काल खाते में भेजा जाये, सुरक्षा किट, ड्रेस कोड, सीएल की छुट्टी, मानदेय में वृद्धि, जो सफाई कर्मी जहां है। उनको छेड़छाड़ नही किया जाये सहित अन्य मांग शामिल है। मौके पर जीशू अंसारी, बड़ू सिंह, ओसिहार यादव, दीपक बासफोर, ललन बासफोर, सुभाष बासफोर, जितेंद्र बासफोर, वेदांती देवी, मंथरा देवी, रिंकू देवी, बबली देवी, शोभा देवी, नीला देवी सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।

पोषण पखवाडा के दौरान दरौली प्रखंड के दोन पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 65 पर मंगलवार को चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें ICDS डिपार्टमेंट की सीडीपीओ पिंकी कुमारी और पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि राजेश तिवारी के द्वारा समुदाय के लोगो को पोषण पर जानकारी दी. वही उन्होंने खान पान में मोटे अनाज उपयोग करने को लेकर लोगों को सलाह दिया इस चौपाल में मुखिया इंदु कुमारी, स्वास्थ विभाग से शशि रंजन, एवं स्वयं सहायता ग्रुप की सदस्यो ने भी भाग लिया.

सिवान जिले के बसंतपुर प्रखंड के मोलनापुर पंचायत अंतर्गत शहर कोला में पंचायत सराकार भवन एवं सरेया श्रीकांत पंचायत के ग्राम शामपुर में जगजीतन बह्म स्थान के पास पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास मंगलवार को गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिंह ने किया. विधायक के निजी सचिव सोनू कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पंचायतों के दोनों स्थलों पर 5 करोड़ 92 लाख 81 हजार 491 रुपए की लागत से निर्माण होना है. शिलान्यास समारोह के बाद शहरकोला एवं शामपुर जगजीतन बाबा ब्रह्म स्थान के प्रांगण में राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक देवेश कान्त सिंह ने कहाँ कि गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के अलग -अलग पंचायतों में दर्जनों पंचायत सरकार भवन मिनी ब्लॉक का निर्माण मेरे प्रयास होना है. श्री सिह ने कहाँ कि विकास की बात हम नहीं बोलेंगे आने वाले वक्त में गोरेयाकोठी विधान सभा की बदली सूरत और यहाँ की जनता मालिक ही बता देगी कि हमने कितना काम किया है.परिवारवाद करने वाला पशुओं का चारा चोकर, खाने वाला राजनीति का जोकर जो देश को लूटने का काम किया है वह भी बिहार की जनता को जात- पात में गुमराह करने का काम कर रहा है. इस बार बिहार की 40 सीटों पर एनडीए को विजय दिलाने का संकल्प लेना है. कार्यक्रम में जिला मंत्री रंजीतप्रसाद, मंडल अध्यक्ष अमर नाथ शर्मा, जितेन्द्र सिह उपस्थित रहे.

सिसवन सिवान।चैनपुर थाना पुलिस द्वारा शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान एम एच नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले जीउत राम के रूप में हुई है। आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय पुलिस द्वारा भेज दिया गया।

Transcript Unavailable.

बडौदा थाना क्षेत्र की डीबी बाजार पर एक दिव्यांग दुकानदार को मारपीट कर दो मोबाइल एवं 4500 छीन कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्राथमिक बडौदा थाना क्षेत्र की डीबी बाजार पर एक दिव्यांग दुकानदार को मारपीट कर दो मोबाइल एवं 4500 छीन कर जान से मारने की धमकी द ने मामला प्रकाश में आया है इस मामले में दरोडा थाना क्षेत्र के वायदा पोजीशन पुर निवासी रमेश प्रसाद के पुत्र अनुज कुमार के बयान पडरौना थाना कांड संख्या 54 बात 2024 के तहत प्राथमिक की दर्ज कर्तव्य की जा रही है

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के खुजवा पंचायत के अमवरी गांव में जीविका दीदी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया, इस अभियान के माध्यम से जीविका दीदी द्वारा लोगों से लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की गई

नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा निकाली गयी पत्राचार क्लर्क एवं स्टोर सहायक के 230 पदों पर कार्य करने के लिए इच्छुक है ।नौकरी का स्थान बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड है। इन पदों पर वेतनमान 9200-15500/- प्रति महीने दिया जाएगा । इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास किया हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21-37 वर्ष रखी गई है । साथ ही आवेदनकर्ताओं का चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार पर आधारित होगा।इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क जनरल / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए – 1500/- और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/महिला/पूर्व के लिए – 375/- रुपए रखा गया है।यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं वेबसाइट है। https://www.bsphcl.co.in/ .याद रखिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 रखी गयी है। तो साथियों अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं। धन्यवाद !