सिवान: होली में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सिवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली छपरा- अमृतसर होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। पूर्वोतर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, जालंधर जैसे शहर में बिहार और उत्तर प्रदेश के अधिकतर लोग रहते है। जो होली के अवसर पर वापस अपने घर लौटते हैं। होली के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। छपरा अमृतसर होली स्पेशल ट्रेन 22 और 29 मार्च को अमृतसर से छपरा के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन सिवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी। वहीं, 23 और 30 मार्च को छपरा से अमृतसर के लिए चलाई जाएगी। जो सीवान से होते हुए थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते खलीलाबाद होते लुधियाना और अमृतसर को जाएगी।
सीवान जिले के मैरवा नगर के सफाईकर्मियों की मांग पूरा होने के बाद काम पर लौट आये है। अमित कुमार गोंड और नगर प्रसाशन के घंटो वार्ता में सभी मांगो को जल्द से जल्द लागू करने के आश्वाशन के बाद सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को तोड़ा है। मजदूर यूनियन के नेता अमित कुमार गोंड ने कहा कि नगर के चेयरमैन सहित वार्ड पार्षदों और कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सभी मांगो पर सहमति बनने के बाद हड़ताल को समाप्त करा दिया गया है। चेयरमैन किसमती देवी ने कही की तीन चार मांग है। उसे लागू कर दिया जाता है। और कुछ मांग है जिसे अगले बोर्ड की बैठक में उस मांग को पूरा कर लिया जायेगा। कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर ने कहा कि सभी सफाईकर्मी काम पर लौट आये है। नगर की सफाई शुरू हो गया है।
रघुनाथपुर प्रखंड के नरहन पंचायत में "जन सुराज" का पंचायत चौपाल प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में लगा. नरहन के पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सिंह की देख रेख में आयोजित चौपाल में अच्छी खासी ग्रामीणों की भीड़ रही। चौपाल में नरहन के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, टारी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र भगत, बडुआ निवासी विनोद कुमार सिंह सहित अन्य ने अपनी बात रखी। जय बिहार, जय जय बिहार के नारों के साथ चौपाल संपन्न हुआ।
हसनपुरा में भाकपा माले के प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में गुरुवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रतिवाद मार्च निकाला। इस दौरान प्रखंड सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि भेदभावकारी और विभाजनकारी अन्यायपूर्ण नागरिकता संशोधन कानून नियमों की अधिसूचना 2024 के चुनाव के पहले क्यों, मोदी सरकार जबाव दो। साथ ही उन्होंने कहा कि देश बांटने की साजिश को नकाम करने तथा सीएए वापस लेने की ध्वनि मत से सुझाव दिया गया। अत: भाजपा हराओ, देश बचाओं, भाजपा भगाओ, लोकतंत्र बचाओ के साथ ही एनसीआर, एनपीआर वापस लो की बात कही। मौके पर रामजन्म साह, जनार्दन यादव, किसून राम, खुशियाल साह, कृष्णा यादव, श्रीनाथ ठाकुर, चंद्रावती देवी, ललिता देवी व लालजी यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
हसनपुरा प्रखंड के चयनित कुल 8 केंद्रों पर गुरुवार को खसरा रूबेला का टीका दिया गया। यह टीका 9 माह से 5 साल के बच्चों के बीच दिया गया। टीकाकरण उन्मूलन का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने की। वही जिला से पहुंचे यूएनडीपी के वाइसीसीएम मनोज कुमार, डब्यूएचओ आरआरटी डॉ पुरुषोत्तम व यूनिसेफ के एसएमसी कमरान खान आदि ने खसरा रूबेला टीकाकरण उन्मूलन का जायजा लिया। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्री कुमार ने कहा कि कुल 424 टीका का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जहां निर्धारित लक्ष्य अनुरूप 432 टीकाकरण किया गया। जहां यह टीकाकरण शतप्रतिशत रहा। वही यूनिसेफ के बीएमसी आरके मिश्र ने बताया कि खसरा रुबेला टीकाकरण उन्मूलन का उद्देश्य व टीकाकरण से वंचित 9 माह से 5 साल तक के लाभार्थियों का टीकाकरण दिया। जिसमें संबंधित आशा व आंगनबाड़ी सेविका व 16 एएनएम की भागीदारी रही। मौके पर बीएमसी सुधीर पाठक, अमीत सिंह, गोलू कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर रामबिहारी साह, हरिरंजन प्रसाद, सभी सीएचओ, फेस्लीटेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीसीओ रियाज अहमद द्वारा बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया।भौतिक सत्यापन के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए।
Transcript Unavailable.
चुनावी बॉंड में ऐसा क्या है जिसकी रिपोर्ट सार्वजनिक होने से बचाने के लिए पूरी जी जान से लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट की डांट फटकार और कड़े रुख के बाद बैंक ने यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी, अब चुनाव आयोग की बारी है कि वह इसे दी गई 15 मार्च की तारीख तक अपनी बेवसाइट पर प्रकाशित करे।
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की क्षमता बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार कहानी, तो रिकॉर्ड करें फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।
महिलाएं अपने जीवन में एक साथ, एक ही समय में कई भूमिकाएं निभाती है और कितनी ही सारी चुनौतियों का सामना करती है। उनकी इसी लगन को सम्मान दिया है मोबाइल वाणी के श्रोताओं ने। चलिए सुनते हैं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्या कहना है श्रोताओं का।
