भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय महामंत्री अभिमन्यु सिंह पटेल ने बिहार सरकार में मंत्री बनाए जाने पर सभी लोगों को बधाई दी है उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा आज कैबिनेट का विस्तार किया गया है जिसमें कई लोगों को मंत्री बनाया गया है उन्होंने कहा कि मंत्री बनने वाले सभी लोग ईमानदार हैं मैं सभी लोगों के उज्जवल भविष्य के कामना करता हूं उन्हें बधाई दे रहा हूं
दरौदा प्रखंड क्षेत्र के दरौदा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आए हुए कलाकारों द्वारा पारंपरिक होली गीत गया तथा एक दूसरे को गुलाब अबीर लगाकर होली की बधाई दी गई
लोकसभा चुनाव को लेकर हर तरफ सरगर्मी बढ़ गई है जहां लोकसभा क्षेत्र से खड़े होने वाले भावी प्रत्याशियों द्वारा लगतार जनसंपर्क किया जा रहा है भावाप्रत्याशियों द्वारा जाकर ग्रामीण जनता से संपर्क किया जा रहा है तथा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं भी की जा रही है
सिवान जिला उपभोक्ता आयोग भवन में विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को जागरूक करना तथा उनको उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने के लिए किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सभाध्यक्ष सह सदस्य आलोक कुमार सिन्हा एवं वरीय अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, राजीव रंजन राजू ,संगीता सिंह और स्नेही रेडियो के वरीय संवाददाता डॉ मधुसूदन प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। सभा का संचालन वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संगीता जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता जागरूकता पर बल दिया। वही डॉ विजय कुमार पांडे ने जिला स्तर पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता शिविर के संबंध में अपना विचार दिया। वही डॉ मधुसूदन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहकों को जागरूक करने की आवश्यकता है उन्होंने आगे कहा कि आज ग्राहक ऑनलाइन खरीदी में ठगे जा रहे हैं जिस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
सिवान जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में जिला स्वीप प्रबंधन कोषांग के द्वारा टिप प्लान के तहत सभी प्रखण्ड स्तरीय प्रभात फेरी के माध्यम से मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन में बढ़- चढ़कर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार लोक सभा आम निर्वाचन के सफल संचालन कराने के उद्देश्य से सिवान सदर, पचरुखी, महाराजगंज समेत सभी प्रखंड की सेविका व सहायिका एवं अन्य कर्मियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दैनिक विभिन्न प्रकार के गतिविधियो का भी आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
सिवान समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस 'जनता दरबार ॔ में सिवान जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये कुल-56 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गयी। अलग-अलग विभागों / कार्यालयों यथा- उप विकास आयुक्त कार्यालय सिवान,अपर समाहर्त्ता कार्यालय सिवान, अनुमंडल कार्यालय सिवान सदर / महाराजगंज, जिला परिवहन कार्यालय सिवान, जिला विधि शाखा सिवान, जिला आपदा कार्यालय सिवान, उघोग विभाग सिवान, डी.पी.एम. जीविका कार्यालय सिवान, प्रखंड/अंचल कार्यालय, एवं थाना इत्यादि से संबंधित प्राप्त आवेदन-पत्रों,समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी सिवान द्वारा उक्त समस्याओं का ससमय नियमानुसार निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया।
सिवान के कई इलाकों में ई- रिक्शा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। ट्रैफिक नियमों को खुलेआम तोड़ने वाले इन ई- रिक्शा वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर चेकिंग की। शहर में विशेष रूप से चलाए गए वाहन जांच अभियान के तहत कुल 35000 रुपए का जुर्माना हुआ है। इस चेकिंग के दौरान ऐसे कई ई- रिक्शा चालक पकड़े गए जिनके पास न तो लाइसेंस था और ना ही इंश्योरेंस और फिटनेस ही था। अभियान के दौरान 50 से ज्यादा ई-रिक्शा जब्त किए गए और 25 से ज्यादा ई रिक्शा के चालान काटे गए।
सिवान सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा का वितरण किया है। बताया जा रहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीज को दवा रहते हुए भी नहीं मिलने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर दो डॉक्टरों की टीम सदर अस्पताल पहुंची। टीम ने दवा वितरण का वृहद जांच किया। जांच टीम में ऑफर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टर वीरेश्वर प्रसाद एवं सहायक निदेशक औषधि मनीष रंजन शामिल रहे। इस दौरान सदर अस्पताल में 456 तरह की दवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है ओपीडी में 287 तथा आईपीडी में 169 तरह की दवा शामिल है। बताया जा रहा के टीम के द्वारा एक दिन पूर्व एक अधिकारी को सदर अस्पताल भेज कर मरीजों की शिकायत की जांच कराई गई थी, वहीं जांच के दौरान अधिकारी ने मरीजों की शिकायत को सही पाया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए दवा वितरण किया।
सिवान जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित आईसीडीएस कार्यालय के तत्वावधान में पोषण पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने किया। जिसके तहत कई स्टॉल लगाकर मोटे अनाजों से बने पौष्टिक आहार समेत विभिन्न प्रकार की व्यंजनों की प्रदर्शनी की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी स्टालों का बारी-बारी से निरीक्षण किया तथा पोषण और मोटे अनाज के महत्व को समझाया।
सिवान में जेडीयू सांसद कविता सिंह ने आज क्लोन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सीवान स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना किया।गौरतलब है कि ये क्लोन स्पेशल ट्रेन दरभंगा से दिल्ली जाती थी और इसका सीवान स्टेशन पर ठहराव नहीं था। सीवान जेडीयू सांसद कविता सिंह ने रेल मंत्री को आवेदन किया था और मिलकर ट्रेन को सीवान स्टेशन पर रोकने की आग्रह किया था। जिसका रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद आज सीवान स्टेशन पर पहली बार क्लोन स्पेशल ट्रेन रुकी जिससे यात्रियों में खुशी देखी गई।इस ट्रेन को संसद कविता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया और कई यात्रियों को ट्रेन में बैठाई।सांसद का कहना था कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री सबके लिए सोचते हैं बिहार के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री का पूरा देश परिवार है।उन्होंने कहा कि सीवान के लोगों को दिल्ली जाने में अब सुविधा होगी और दिल्ली से आने में भी सुविधा होगी।
