हसनपुरा प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय हसनपुरा में सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह के नेतृत्व में बीएलओ वा सेविकाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। हालांकि इसके पूर्व सभी सेविकाओं को मतदाता जागरुकता संबंधित शपथ दिलायी गई। ताकि लोग निर्भीक होकर अपने-अपने स्थानीय मतदान केंद्रों पर मतदान कर सके। ततपश्चात एक रैली आयोजित कर मतदान के लिए लोगों को जागरुक किया गया। कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है। आइए मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सिंह ने कहा कि आज की बैठक में खासकर सभी बीएलओ सेविका व कम मतदान होने वाले क्षेत्र की सेविकाओं के साथ बैठक कर मतदाता जागरुकता रैली, संवाद का कार्यक्रम, रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियां का आयोजन कर मतदाताओं को जागरुक करने को कहा गया है। साथ ही मेरे द्वारा प्रत्येक कम वोट वाले क्षेत्रों में विजिट कर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत हो सके। मौके पर महिला पर्यवेक्षिकाओं में कुमारी पुष्पा, कुमारी नीलम सिंह, निर्मला कुमारी, आशा कुमारी, बीसी विवेकानंद दास, कार्यपालक सहायक चट्टान सिंह सहित अन्य बीएलओ सेविका उपस्थित थी।

हसनपुरा (सीवान) हसनपुरा प्रखंड के उसरी शिव मंदिर परिसर में रामनवमी सेवा समिति, आयुष्मान सेवा संघ तथा हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आगामी 9 अप्रैल से आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर है। इसको ले रामनवमी सेवा समिति तथा श्रद्धालु भक्तो द्वारा पूरे नगर पंचायत समेत आसपास के गांव की गलियों, मुख्य सड़क, संपर्क मार्ग, बाजार, मंदिरों पर केसरिया ध्वज तथा पताखे लगाए जा रहे है एवम तोरण द्वार बनाए जा रहे है। वही शिव मंदिर परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम प्रभु की आदमकद प्रतिमा, यज्ञ मंडप,पूजा पंडाल, संगीतमय श्रीराम कथा के प्रवचन पंडाल, दूर-दराज के गांव से कथा सुनने वाले आने वाले श्रद्धालु भक्तो के विश्रामालय समेत सभी प्रकार की तैयारी तथा कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने में कारीगर समेत रामनवमी सेवा समिति के सदस्य तथा प्रबुद्ध जन तन-मन-धन से लगे हुए है। श्रीराम जन्मोत्सव समारोह के कार्यक्रम के संबंध में समिति के संरक्षक पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने बताया कि 9 अप्रैल को सुबह 07 बजे से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जायेगी। जिसमे हसनपुरा नगर पंचायत समेत आसपास के दर्जनों गांवों की माता, बहने समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे। मंगल कलश यात्रा के पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचने तथा कलश पूजन के उपरांत नव ग्रह आदि देवताओं के आह्वाहन के साथ नौ दिवसीय श्रीरामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ प्रारंभ होगा। इस दौरान प्रतिदिन संध्या धर्म नगरी अयोध्या की प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचिका मानस कोकिला अर्चना मणि पराशर द्वारा श्रद्धालु भक्तो को संगीतमय श्रीराम कथा का रसपान कराया जायेगा। वही 17 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा एवम विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है स्थानीय प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र में कड़ी नजर रखी जा रही है स्थानीय प्रशासन द्वारा और सामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है

भाजपा पूर्व जिला युवा अध्यक्ष हैप्पी जादू दौरा क्षेत्र का दौड़ा किया गया अपने दो व्यक्ति क्रम में उन्होंने ग्रामीण जनता से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा की जहां लोकसभा चुनाव से लेकर अंकी मुद्दों पर उन्होंने ग्रामीण जनता के संग चर्चा की

सिवान लोकसभा सीट पर जीत के लिए महागठबंधन के नेताओं द्वारा जी- तोड़ मेहनत किया जा रहा है। इस सीट पर महागठबंधन ने पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को प्रत्यासी बनाया है। इस दौरान सिवान महागठबंधन कार्यालय पर अवध बिहारी चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिए महागठबंधन में शामिल सभी दल के नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें गठबंधन धर्म निभाते हुए लोकसभा के राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। बैठक में राजद, भाकपा माले, कांग्रेस समेत महागठबंधन में शामिल सभी दल के नेता शामिल हुए हैं।

सिवान: लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार तथा अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए समाज को अधिक से अधिक मतदान के लिए उत्साहित करने के मकसद से जिले में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान की शुरुआत सिवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार की तरफ से सूचना भवन केंद्र से किया गया। इसके बाद सभी प्रखंडो में अभियान की सराहना करते हुए हस्ताक्षर कर लोकसभा चुनाव में मतदान करने का संकल्प लिया गया तथा दूसरों को भी अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

सिवान लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव का डंका बज चुका है। सभी दलों के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं। इस क्रम में एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा समेत एनडीए के नेताओं ने हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा चौराहा, पकड़ी पंचायत के डीवी एवं पकड़ी बाजार, हरपुर कोटवा पंचायत के पसिवड़, हरपुर, कोटवा, टरवा, परसा, धुमनगर, बेचन गिरी के मठिया, चांद परसा, पिपरा आदि गांव का दौरा किया। जिसके बाद चांद परसा गांव में आयोजित यज्ञ समारोह में शामिल हुए। नेताओं ने मोदी और नीतीश सरकार की विकास पर जनता से वोट करने का आग्रह किया।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नगर एम एच नगर थाना थाना पुलिस द्वारा किया गया फ्लेग मार्च हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार व बीएसएफ के फोर्स ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। यह फ्लैग मार्च एमएच नगर थाना से प्रारंभ होकर एसएच 89 मुख्य मार्ग होते हुए गौसिया मदरसा के रास्ते अरंडा काली स्थान के रास्ते उसरी बाजार होते हुए पुन: थाना परिसर आकर समाप्त हो गया। मौके पर सअनि दुर्गेश कुमार, पीटीसी दिवेश कुमार व सुधीर कुमार के अलावे अन्य पुलिस के जवान उपस्थित थे।

सिसवन सीवान। सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारी के साथ की बैठक। बताते चले कि सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर सेक्टर पदाधिकारी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर बैठक में चर्चा की गई। वहीं कई महत्वपूर्ण चुनाव से संबंधी विषयों पर भी चर्चा की गई।

रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया वाहन चेकिंग अभियान। रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचला अधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का जांच किया गए।