दरौदा प्रखंड क्षेत्र में कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहां कड़ाके की ठंड के कारण लोगों के हाल बेहाल हो गया है तो वही लोग ठंड से बचने को लेकर अलाव का सहारा ले रहे हैं प्रखंड क्षेत्र में लगता है कई दिनों से ठंड पड़ने के कारण लोगों के जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है जिसके कारण लोगों के घर से निकलना मुश्किल होता है जिससे उनके दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं

इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे टेस्ट क्रिकेट मैच में सिवान के खिलाड़ी का नेट बॉलर के तौर पर चयन हुआ है। रघुनाथपुर गांव के रहने वाले अजय पटेल के भतीजे प्रियांशु पटेल भारतीय टीम में नेट बॉलर के रूप में शामिल हुए हैं। प्रियांशु जिले के पहले युवा क्रिकेटर हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर नेटबॉलर के रूप में जुड़े हैं। हैदराबाद में चल रहे टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों को नेट में अपने बॉलिंग से प्रैक्टिस करा रहे है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हैदराबाद में नेट पर प्रियांशु पटेल ने प्रैक्टिस के दौरान दो बार आउट किया। पहले एलबीडब्लू और दूसरी बार रन आउट किया । इसके अलावा प्रियांशु ने श्रेयस अय्यर सहित अन्य क्रिकेटरों को भी प्रैक्टिस के दौरान अपनी धारदार बॉलिंग से प्रभावित किया है। बता दे कि प्रियांशु पटेल मूलरूप से सिवान के रघुनाथपुर के रहने वाले हैं हालांकि अभी प्रियांशु का पूरा परिवार बंगाल में रहता है।

सिवान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की महागठबंधन सरकार स्थिर है या अस्थिर, यह आज फाइनल होने की उम्मीद है। इस बीच शुक्रवार की शाम पहले आईएएस अफसरों का तबादला आदेश जारी हुआ और फिर रात होते-होते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किया। इस आदेश के साथ सिवान जिला के एसपी बदल गए हैं। सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का तबादला समादेष्टा मुख्यालय में किया गया है। जबकी खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार सिवान के पुलिस अधीक्षक बनाएं गए है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग की तैयारी को देखते हुए सरकार अंतिम तौर पर तबादला आदेश जारी कर रही है।

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद मैदान में खेले गए शाहिद कप में विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया शहीद भगत सिंह क्लब दौड़ा प्रत्येक साल के भांति इस साल भी शहीद कब का आयोजन किया गया था जिसमें कई राज की टीम में भाग ली वहीं इसमें विजेता एवं विजेता तथा खेल में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपास में कीड़े लगने की समस्या के निदान के बारे में जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आज समुचा देश 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धुमधाम से मना रहा है। इसी कड़ी में बिहार विधानसभा में अध्यक्ष सह सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने झंडा तोलन किया। इस दौरान उनके साथ कई अन्य अधिकारी भी मौजूद नजर आए। अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आज 75 वाँ गणतंत्र दिवस है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं पूरे देशवासियों को इसकी बधाई देता हूं। इसके अलावा वीर सपूतों को भी नमन करता हूं जिन्होंने न्याय दिलाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। इसके अलावा बिहार के कई लोगों को पद्म भूषण पद्म विभूषण सम्मान मिले जाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार और बिहारी को सम्मान मिलना बहुत अच्छी बात है। इससे मुझे खुशी होती है या बहुत ही उत्तम है।

सिवान में आपदा मित्र अपने मानदेय और नियमित करने की मांग करते रहे है । इसको लेकर सिवान शहर में करीब 8 किलोमीटर तक तिरंगा मार्च भी निकाला था। इनके मांगों का समर्थन करते हुए जिरादेई के विधायक व भाकपा माले नेता अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि इनकी मांगें सही है । इन्हें नियमित करने की मांग विधानसभा के सत्र में उठाएंगे। विधायक ने कहा कि आपदा मित्र हर एक आपदा से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। बिना स्वार्थ का ये काम करते हैं। मेला, बाजार, पूजा स्थल, रैली आदि में उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। साथ ही साथ बाढ़, अगलगी और किसी भीषण दुर्घटना में भी आपदा मित्र हमेशा आगे रहते हैं। अमरजीत कुशवाहा ने उनकी मांगों को सही ठहराते हुए कहा कि इस विधानसभा सत्र में सभी आपदा मित्रों का मानदेय तय करने और नियमित करने की मांग उठाऊंगा।

गणतंत्र दिवस के मौके पर हसनपूरा प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान के अलावा विभिन्न जगहों पर आन-बान-शान के साथ तिरंगा फहराया गया। इस दौरान जीवी नगर हसनपुरा थाना में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान हर ओर देशभक्ति गीत से गुंजायमान रहा। वहीं वीर पुरुषों को अमर रहे का नारे लगाए गए। प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख प्रमुख ने झंडोत्तोलन किया। वहीं पंचायत सरकार भवन पर स्थानीय मुखियागणों ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के बाद मिठाइयां बांटकर बधाईयां दी गई।