बिहार के सिवान जिला के रघुनाथपुर की रिपोर्ट: प्रखंड के सफल अस्पताल में आज महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई स्वास्थ्य से संबंधित जांच में एचआईवी ब्लड प्रेशर शुगर कोरोनावायरस सहित अनकही जांच की गई जांचों उपरांत महिलाओं को उचित परामर्श देते हुए मुक्त में दवा भी दी गई

बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र में सर्दी के मौसम लंबा चलने के कारण अभी तक आमों के पेड़ों पर मंजर नहीं आए हैं आमों के पेड़ों पर मंजर नहीं आने के कारण किसान किंचित देखे जा रहे हैं किसानों का कहना था कि पिछले साल इस समय तक आमों के पेड़ों पर मंजर आ चुके थे लेकिन इस साल सर्दी के मौसम लंबा चलने के कारण अभी तक आमों के पेड़ों पर मंजर नहीं आए हैं वही किसानों द्वारा संबंधित विभाग से मिलकर इसके संबंध में जानकारी भी ली जा रही है

नमस्ते , मैंने सुना है कि आप सुन रहे हैं साउंडरिक रेडियो सिवन मोबाइल बानी मैं मुन कुमार ठाकुर शुल्के राजपूती गिनाद नियाम एकू बाजार बशतपुर दीनक हरदू लाइट के नेतृत्व में रविवार को आयुष अस्पताल के डॉक्टर की टीम मुफ्त में आँखों की जाँच करने जा रही है जिसमें सभी गाँव वालों को आमंत्रित किया जाता है और आप मुफ्त में समस्याओं और आँखों की जाँच करवा रहे हैं ।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा चना में फली भेदक कीट का नियंत्रण के बारे में जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

नमस्कार श्रोताओं , मैं प्रेम कुमारी हूँ आप सुन रहे हैं । इसलिए देवी का सैंती समारोह 2 अक्टूबर को मनाया गया । इस अवसर पर श्राद्धांजली पुष्पश्री और हागर चेतन का समारोह भी आयोजित किया गया । मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व सांसद जगद शोवासदी ने किया । अजय सीधी ने कहा कि उनके कार्यालयों में भी माँ द्वारा कई अंतरंग कार्यों को सफलतापूर्वक किया जाता है , जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है ।

बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: सिवान सदर अस्पताल के ओटी सहायक पवन कुमार राम के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के मामले में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार भट्ट ने शो-कॉज किया है। सिविल सर्जन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है। ओटी सहायक द्वारा अस्पताल प्रशासन के द्वारा दिये गये कार्य करने से इनकार किया जाता है एवं समान्य ओटी के निरीक्षण के क्रम में हमेशा अपने कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाये जाते है। जिसके बाद दूरभाष के माध्यम से भी सम्पर्क करने का प्रयास किया जाता है परन्तु कॉल रिसीव नही किया जाता है। प्रायः ऐसी सूचना भी प्राप्त है कि वह अपने कर्तव्य पर उपस्थित न रहकर निजी व्यवसाय व कार्य में लिप्त रहता है। इसको लेकर सिविल सर्जन ने 30 जनवरी से अगले आदेश तक उसका वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है।

नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूँ जो आज शान मोबाइल वाणी शिवन सुन रही हूँ । पुलिस थाना क्षेत्र में प्रशासन की सारी तैयारी के बावजूद परीक्षा केंद्रों पर कोई काम नहीं है । यह परीक्षा अवधि के दौरान था कि स्कूल बसों सहित निजी वाहन डी . वी . मोरे से निकलकर नगर आनंदनगर नए किले की ओर बढ़े । यह भी रास्ते में आ रहा है , इसलिए इस मार्ग की व्यवस्था शाम 9 बजे से शाम 9 बजे तक है । टी . ए . वी . पी . सी . कॉलेज के डी . ए . बी . हाई स्कूल की परीक्षाएँ भी मार्ग में होती हैं ।

बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर हाट की रिपोर्ट: भगवानपुर हाट प्रखंड के बीआरसी में पदस्थापित आदेशपाल मोख्तार बैठा के सेवानिवृत होने पर बीईओ श्रवण कुमार की अध्यक्षता में बीआरसी में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बीईओ श्रवण कुमार ने बताया कि मोख्तार बैठा बीआरसी में अठारह वर्षों से कार्यरत थे।उनकी सेवा सराहनीय रहा है। सरकारी कर्मचारियों के लिए श्री बैठा का कर्तव्य अनुकरणीय है। उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि पूर्व बीईओ रास बिहारी दूबे ने कहा कि श्री बैठा आदेशपाल के पद पर कार्यरत रहते हुए विभागीय कार्यब के प्रति भी चिंतित रहते थे उन्होंने उनके स्वस्थ्य जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना की

बिहार के सिवान जिले के जीरादेई की रिपोर्ट: प्रखण्ड क्षेत्र के जयप्रकाश उच्च विद्यालय में प्रशिक्षुक बीएड छात्रों की विदाई समारोह आयोजित की गई। प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने शिक्षण कार्य के प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि शिक्षक शिक्षित व सभ्य समाज के निर्माता होते है। उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन शिक्षा से ही सम्भव है। इसलिये ईमानदारी व लग्न के साथ छात्रों के नैतिक आचरण के साथ ज्ञान अर्जित कराने में अपनी ऊर्जा को लगाये। भूगर्भशास्त्री डा. अमरजीत ने कहा कि शिक्षक का पेशा तप व त्याग का है। इसलिये आजीवन अपने मर्यादा में रहकर अपनी अर्जित ज्ञान से समाज को आलोकित करें।

बिहार के सिवान जिला से महाराजगंज की रिपोर्ट: सिवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के एसडीपीओ कार्यालय में जिले के नए एसपी अमितेश कुमार पहुंचे। उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध व लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। एसपी ने एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन को रात्रि गश्त सुचारू रूप से करने व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से कोई शिकायत किसी का भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी , जो भी कार्य में लापरवाही करेगा, उस पर त्वरित करवाई की जाएगी सर्किल इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।