सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में चल रहा है फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लोगों को आज भी फलेरिया की दवा खिलाई गई क्या स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर-टू-डोर- जाकर लोगों की फलेरिया की दवा खिलाई गई इस संबंध में बताया गया की दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को फलेरिया की दवा खिलानी है
बिहार के सिवान जिला से अजय कुमार की रिपोर्ट: आज शहर सहित पूरा देश सरस्वती पूजा धूमधाम से मना रहा है जिले में हुई तेज बारिश के बाद भी छात्रों में उत्साह देखने को मिला।
दरभंगा की धरती में उपजे मछली , मखाना और पान का स्वाद तो देश - दुनिया के करोड़ों खाने वाले लोगों के दिलों पर राज करता है. जब हम यहाँ के सड़को पर घूम रहे थे तो लगभग सभी के मुँह में पान दबाएं देखा। तो भैया , हमें भी पान खाने की इच्छा हुई और हम जा पहुंचे एक पान की दूकान पर और ये जानना चाहा कि दरभंगा के लोगो के जीवन में पान कितना ज़रूरी है ? आप भी अगर जानना चाहते है तो सुने ये कार्यक्रम ....
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिला के 42 केंद्रों पर कल यानी 15 फरवरी से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के लिए सिवान शहर में 35 तथा महाराजगंज में सात केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त आयोजित की जाएगी। इधर, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक ( सैद्धान्तिक ) परीक्षा 2024 को शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर आम्बेडकर भवन के संवाद का में सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रिकिंग की गयी। वहीं डीएम मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। साथ ही इसकी जानकारी सभी केंद्र अधीक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल को उपलब्ध करा दी गई है। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त होगी। इसके लिए तैयारी की गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।
बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान के देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक गांव जिरादेई में जनसुराज के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन जिला संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसुराज के सभापति डॉ. जमील अहमद ने किया। सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना के साथ बैठक की कार्यवाई आरम्भ की गई। मौके पर जिला मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी एवं बुद्ध के दर्शन पर आधारित है जनसुराज। उन्होंने बताया कि बिहार में शिक्षा, कृषि, अर्थ एवं युवाओं का पलायन तथा बेरोजगारी यक्ष प्रश्न बना हुआ है जिसका उत्तर मिलते ही बिहार की दशा व दिशा बदल जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर जी का पदयात्रा पूर्ण होने पर बिहार के विकास का रोडमैप जारी होगा तथा सही लोग सही सोच एवं सामूहिक प्रयास के बल पर इसको धरातल पर उतारा जायेगा। जिससे एक नवीन बिहार का उदय होगा।
बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट : कृषि के क्षेत्र में कृषि वैज्ञानिक खेती किसानी को सुलभ बनाने के लिए अलग - अलग यंत्र तैयार कर रहे हैं , ऐसा ही कुछ मामला बिहार के सिवान जिले के महाराजगंज में देखने को मिल रहा है . जहां स्नातक के दो छात्रों ने मिलकर मात्र 20 हजार रुपए में खेत जोतने के लिए मिनी ट्रैक्टर तैयार किया है . चौंकाने वाली बात यह कि यह ट्रैक्टर डीजल से नहीं , बल्कि एलपीजी से चलता है . 1 लीटर एलपीजी में आप 5 कट्ठा खेत आसानी से जोत सकते हैं .मिनी ट्रैक्टर बनाने में एक माह का समय लगा है. बाताते चले की महाराजगंज अनुमंडल के शूरवीर गांव निवासी रमाकांत कुमार और शिवकुमार ने इस जुगाड़ ट्रैक्टर को तैयार किया है.कबाड़ से होंडा मशीन का इंजन , बाइक का इंजन और लोहा का पार्ट लेकर मिनी टैक्टर तैयार किया है . इसपर लगभग 20 हजार रुपए खर्च आया है.
बिहार के सिवान जिले से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिले में बुधवार को धूमधाम से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनाया गया। जगह-जगह लोगों ने मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की। पूजा समितियों तथा शैक्षणिक संस्थानो में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। खासकर स्कूली बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। ऐसे समय में मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल उमड़ने के साथ बुधवार सुबह में हल्की बुंदाबांदी भी हुई। ऐसे में मौसम का बदला मिजाज रंग में भंग डालने का काम कर रहा है। इस दौरान पचरुखी के डिस्कवरी कोचिंग सेंटर में छात्राओं के द्वारा सरस्वती पूजा पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
बिहार के सिवान जिले से पचरुखी की रिपोर्ट: प्रखंड प्रखंड प्रमुख तारा देवी के खिलाफ लगे अविश्वास प्रस्ताव के तहत वोटिंग हुई। जिसमे तारा देवी अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहीं। बता दें कि कुल पच्चीस सदस्यों में 17 बीडीसी ने अविश्वास के विपक्ष में वोट डाला। वहीं छः सदस्य ने अविश्वास के पक्ष में वोट किया। जबकि कुल सदस्यों के उपस्थिती 23 थी। इस प्रकार वर्तमान प्रखंड प्रमुख तारा देवी ही अपने पद पर शेष कार्यकाल के लिए बनी रहेंगी। गौरतलब है कि बैठक के नतीजे लोगों ने पहले ही भांप लिया था, इसको एक राजनीतिक खेला हुए कहा जा रहा है। वहीं बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी सहित बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया। इधर दुसरी तरफ पपौर पंचायत समिति सदस्य नूर आलम के नेतृत्व में कुल 12 सदस्यों ने उपप्रमुख प्रकाश चन्द्र प्रसाद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया है। साथ में दुधनाथ साह व संजय शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बिहार के सिवान जिला से: जीरादेई की रिपोर्ट: प्रखंड के भरौली मठ में आयोजित श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ विधिवत रूप से आरंभ हो गया। बडी संख्या में श्रद्वालू यज्ञ स्थल से कलश लेकर सोना नदी तट पर जलभरी के लिए पहूंचे। इस दौरान श्रद्धालूओं के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजयमान हो गया। विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्वालू कलश में पवित्र जल लेकर पुन: यज्ञ स्थल की ओर चल पडे। वहां भी संत महात्माओं द्वारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित कराया गया। आयोजन समिति के लोगो ने बताया कि इस यज्ञ में श्री राम कथा के साथ ही राम लीला एवं रासलीला तथा प्रवचन का भी आयोजन किया जा रहा है। परम् संत रामनारायण दास जी महाराज के सानिध्य मे आयोजित इस यज्ञ में बडी संख्या में श्रद्वालू भाग लिए। आयोजन को लेकर स्थानीय लोगो द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। बाहर से आने वाले लोगो के ठहरने तथा उनके लिए भोजन का भी इंतजाम किया जा रहा है। यज्ञ स्थल पर भव्य यज्ञ मंडप के साथ ही पंडाल बनाया गया है। वहां रौशनी का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। बाहर से आने वाले लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही हो इसका पुरा ख्याल रखा जा रहा है। रामनारायण दास जी महाराज ने कहा कि जनमानस के निरोगता के लिये यज्ञ आवश्यक है। विश्व की अमन शांति व विश्व बंधुत्व की भावना जागृत करने हेतु यज्ञ किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1991 से लगातार प्रतिवर्ष बसंतपंचमी के अवसर पर यज्ञ आयोजित किया जाता है। आचार्य अरविंद मिश्रा ने बताया कि महायज्ञ समापन हवन यज्ञ के साथ 22 फरवरी 2024 को होगा। मौके पर यजमान चंद्रशेखर सिंह, देवंती देवी, श्रवण कुमार , रामेश्वर सिंह, विकास सिंह, योगेंद्र साह, तारकेश्वर प्रसाद साह, हरिकांत सिंह, परमेश्वर साह, संजय यादव, संजय प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, हरिशंकर सिंह, दिग्विजय सिंह, प्रकाश सिंह, उगेश कवलवास दुबे, नन्दजी यादव, विजय शंकर, कमलेश्वर राय, ललन ओझा, गौतम कुमार सहित हजारों श्रद्धालु शामिल थे।
बिहार के सिवान जिले के आंदर की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से आज सरस्वती पूजा मनाया गया. सरस्वती पूजा को ले आज विद्यालयों में भी अलग धुम रही.
