हसनपुरा सिवान।हसनपुरा नगर पंचायत कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में शनिवार को मासिक बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक मुख्य पार्षद बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में व कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र कुमार की उपस्थिति में किया गया। हालांकि इसके पहले क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र जारी करके मासिक बोर्ड की सामान्य बैठक में भाग लेने को कहा गया था। जहां बैठक में नपं क्षेत्र के सभी वार्डों के वार्ड पार्षद उपस्थित थे। इस दौरान चेयरमैन श्री गुप्ता ने बताया कि सभी के सर्व सहमति से गत बैठक की संपुष्टि, सशक्त स्थायी समिति के अनुमोदन पर विचार विमर्श, वित्तीय वर्ष 2024-24 की तैयारी पर विचार विमर्श, प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) सूची के भेजने पर विचार विमर्श, दैनिक पारश्रमिक पर कार्यरत कर्मियों का अवधि विस्तार पर विचार विमर्श तथा योजना की चयन पर विचार विमर्श पारित किया गया।