बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र में नीलगायों के आतंक से ग्रामीण परेशान देखे जा रहे हैं क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन नीलगाईयों द्वारा झुंड के झुंड आकर खेतों में लगे फसलों को खाकर तथा उसे तहस-नस का बर्बाद कर दे रही है जिसे काफी नुकसान हो रहा है रहेनुकसान को देखते हुए ग्रामीण परेशान है