बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के हिमांशु पब्लिक स्कूल कैम्पस से एक बोलोरो गाड़ी को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। गाड़ी चोरी होने के बाद आस पास के क्षेत्रो में दहशत कायम हो गया। चोरी की घटना बढ़ने से प्रखंड क्षेत्र के लोग चिंतित है। पीड़ित स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार बैठा ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। उसने कहा कि 23 फरवरी को स्कूल कैम्पस में संध्या 4 बजे बोलेरो गाड़ी को खड़ा किया गया। जो 12 बजे रात तक गाड़ी को देखा गया है। लेकिन 24 फरवरी की सुबह बोलेरो गाड़ी खड़ी हुई नही पायी गयी। जिसके बाद काफी खोजबीन शुरू हुआ। मगर गाड़ी का कही पता नही चलने पर पुलिस को सूचना दिया गया। पीड़ित ने पुलिस प्रसाशन से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए बोलोरो गाड़ी को बरामद करने की गुहार लगाया है।