सिवान में दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे एक मुन्ना भाई को सोमवार को पकड़ा गया है । इसके साथ ही जिसकी जगह पर आरोपी एग्जाम दे रहा था उसे भी पुलिस ने पकड़ कर लिया है । सोमवार को 10 वीं के वार्षिक परीक्षा के चौथे दिन सीवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर से दोनों पकड़ा गया है । बता दें कि दोनों नाबालिग हैं । जानकारी के अनुसार महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में दूसरे पाली के परीक्षा के दौरान वीक्षक एग्जाम हॉल में सभी स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड जांच किया जा रहा था । इसी दौरान एक परीक्षार्थी का फोटो एडमिट कार्ड से मिलान नहीं हो पाया । जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था । एग्जाम सेंटर के बाहर खड़ा था परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा स्कॉलर सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है । पकड़ाए स्कॉलर से जब कठोरता से पूछताछ किया गया , तो उसने बताया की अपने दोस्त के जगह पर वह परीक्षा दे रहा था । जिसकी जगह पर परीक्षा दे रहा था , वह मूल परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर से बाहर ही खड़ा था । उसे भी परीक्षा केंद्र पर मौजूद पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया है ।