भाकपा माले के कार्यकर्ता की पीट - पीटकर हत्या मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने आज गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कर्णपुरा बाजार पर प्रतिरोध सभा किया. प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए उद्योग और पर्यटन विभाग के सभापति सत्यदेव राम ने कहा की 23 नवंबर को जामदार माझी के पाटीदारी में बारात आया था। तो उसमे सामंती ताकतों ने बारात में आकर मारपीट किया, परिवार वालो ने जब सामंतो पर केश किया तब केश उठाने के लिए जमादार मांझी की हत्या 3 दिसंबर को पीट पीट कर कर दिया गया.तत्काल जमादार मांझी के हत्यारो को जिला प्रशासन गिरफ्तार करे। और 10 लाख मुआवजा दे अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा.