सिवान जंक्शन पर ट्रेन से शराब की खेप लेकर उतरे एक यात्री को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार यात्री पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी बाजार निवासी मोहन राम का पुत्र राहुल कुमार है। बताया जाता है कि शक के आधार पर उसे रोका गया और उसकी जांच की गयी। इस दौरान उसके पास से कुल नौ लीटर शराब बरामद किया गया है। जीआरपी पुलिस ने बताया कि तस्कर राहुल डाउन बाघ एक्सप्रेस से यात्रा कर सिवान जंक्शन पर उतरा था। संदिग्धता के आधार पर जांच की गई तो बैग से शराब बरामद हुआ।