सिवान जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से जीआरपी व आरपीएफ ने मोबाइल चोरी के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारों में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बिंदवल निवासी आशिक राजा, दिलशाद, कुतुब छपरा निवासी मुकेश कुमार व हुसैनगंज निवासी सोएब अख्तर शामिल हैं। बताया गया कि विकास साह प्लेटफॉर्म पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उनके साथ उनका भतीजा भी था जो मोबाइल लेकर खेल रहा था . इस दौरान इन युवकों ने मोबाइल फोन चुरा लिया और एक दूसरे को मोबाइल पकड़ाते गये। हो- हल्ला के बाद ड्यूटी पर तैनात जवानों ने चारों युवकों को पकड़ लिया। चारों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।