हसनपुरा थाने के ग्राम पंचायत राज तेलकथ के वार्ड नंबर 11 टडिला गांव के वार्ड सदस्य नीतू देवी ने स्थानीय थाना को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। वहीं बताया है कि मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत स्ट्रक्चर बनाया गया था। जहां अज्ञात चोरों ने रात में स्ट्रक्चर में से स्टेबलाइजर, स्टार्टर की चोरी कर ली गयी। वहीं इस घटना को सूचना मुखिया सुरेश प्रसाद को दिया गया है। मुखिया ने पंचायती राज पदाधिकारी को भी आवेदन दिया है।