हसनपुरा एमएच नगर थाना के ठीक सामने शीला मार्केट में बीते दीपावली पर्व के दिन हुई भीषण आग लगी में घायल व आंदर के अरार गांव निवासी अग्निक बेचू यादव (51) की बीती रात पटना अपोलो (बर्न) हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की घटना करीब रात 1 बजे की बताई जाती है। वही इस मौत की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को हुई, कोहराम मच गया।सभी दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे। हालांकि इसके पूर्व बेचू यादव का पार्थिव शरीर पैतृक गांव आंदर पहुंचा। जैसे ही शव गांव पहुंचा, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वही जिले से पहुंचे सदर डीएसपी फिरोज आलम व एसडीओ सुनिल कुमार की उपस्थिति में आंदर स्थित श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की गई। मृतक का दो पुत्री व एक पुत्र है। जिसमें मात्र एक पुत्री की शादी हुई है। वही एक बेटा और एक बेटी अभी अविवाहित है। इस घटना के बाद पत्नी कलावती देवी व सभी बच्चों का रो-रोकर हाल बुरा है। बता दें कि बीते 12 नवंबर यानी दीपावली की रात शीला मार्केट स्थित डीजल व पेट्रोल की दुकान में हुई भीषण अगलगी में 07 दमकल कर्मी, 09 स्थानीय लोग, 01 थाने के जमदार, 01 चौकीदार सहित 03 स्थानीय यूट्यूबर झूलस गए थे। जहां गंभीर रूप से घायल लोगों का गोरखपुर व पटना इलाज चल रहा है। हेना शहाब ने घटना स्थल का लिया जायजा।इस घटना के पश्चात दोपहर पूर्व लोक सभा प्रत्याशी हिना साहब अपने अन्य सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंच कर घटना की जायजा लिया। इस दौरान अगलगी में पीड़ित दुकानदारों व सभी घायल लोगों के प्रति गहरा दुख प्रकट की। साथ ही पुलिसकर्मी की मौत होने से काफी दुःख प्रकट की । कहा कि इस घटना में दुकानदारों को भी काफी नुकसान हुआ है, जो कि अत्यंत दुखद घटना है। इस घटना में जो भी नुकसान हुआ है उसका कोई भरपाई नही किया जा सकता है । वही राजद जिला सचिव शारिक इमाम ने कहा कि जिलाधिकारी को भी इस घटना को जांच करनी चाहिएऔर जो पीड़ित है, उन्हें सहायता मिलनी चाहिए। मौके पर राजद नेता हामिद रजा उर्फ डब्ल्यू खान, मुर्शिद खान, मुखिया संघ के अध्यक्ष अजय चौहान भास्कर, प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू, नजरे इमाम, उप चेयरमैन प्रतिनिधि तबरेज आलम उर्फ सोनू, एकलाख खान, मेराज अहमद, सदाम अली, शाहिद सिद्दीकी, मनोज यादव, लफसन, प्रमोद जयसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, शर्मा यादव, एसरार अहमद, मोनू खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।