विद्यालय परिवार के लिए बहुत ही दुखद पल। राजकीय बुनियादी विद्यालय मुसेपुर, बसन्तपुर नबीगंज, सिवान की वर्ग -आठवां की अध्ययनरत छात्रा शिम्पा कुमारी पिता-अजय प्रसाद, ग्राम -मगही निवासी का असामयिक मृत्यु शनिवार को रात्रि बिजली का करंट लगने से हो गया ,यह समाचार सुनकर पुरा विद्यालय परिवार शोक की लहर में डुब गया। मृत आत्मा की शांति के लिए विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों एवं छात्र -छात्राओ द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट मौन रहकर शोक व्यक्त किया गया । ओम शांति।