सिवान: बिहार के बक्सर जिला के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतरने के कारण बुधवार की रात भीषण रेल हादसा हो गया जिसमें कई लोग की मौत हो गई तथा कई लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस भीषण घटना को लेकर सिवान के सामाजिक कार्यकर्ता राघवेंद्र खरवार के नेतृत्व में दरौली के पुनक गांव में कैंडल मार्च निकल गया जिसके बाद शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा के दौरान मृत लोगों की आत्मशक्ति की कामना की गई वहीं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने का प्रार्थना किया गया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राघवेंद्र खरवार ने केंद्र और राज्य सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा तथा घायलों को अच्छा इलाज करने का मांग किया है।