हसनपुरा (सिवान) : एमएच नगर थाना के मंदरौली में आपसी विवाद में विजय राम की मौत के बाद स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृत विजय की पत्नी मीना देवी समेत अन्य स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे है। बता दें कि विजय शारीरिक रूप से दिव्यांग थे। दोनों की पत्नियों के बीच हुए विवाद के बाद बात इतनी बढ़ गई कि मोतीचंद ने अपने बड़े भाई की दिव्यांगता का भी ख्याल नहीं रखा और उनके शरीर पर ताबड़तोड़ बांस से वार कर दिया। इस दौरान विजय की पुत्री जब बीच बचाव करने आई तो वह भी घायल हो गईं। विजय को तीन पुत्री अन्नु कुमारी, करीना कुमारी एवं करिश्मा कुमारी है । दिसंबर में तय की थी पुत्री की शादी: बता दे की विजय ने अपनी उत्तरी अनु कुमारी की शादी दिसंबर में तय की थी वह अपनी पुत्री की शादी की तैयारी में जुटे थे इसी बीच दोनों भाइयों के परिवार के बीच हुई विवाद में विजय को अपनी जान गंवानी पड़ी बता दे की विजय तीन भाइयों में बड़े थे उनकी मौत के बाद गांव में शोक माहौल है।