हसनपुरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में तलाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक शेखपुरा गांव निवासी सुमन यादव का पुत्र बिट्टू कुमार यादव (17) है। बताया जा रहा है वह अपनी साइकिल धोने के लिए गांव के ही एक तालाब के किनारे ले गया था।तालाब के किनारे साइकिल को खड़ा कर उसे धो हो रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर तालाब में गहरे पानी में चला गया। उसके साथ और अन्य लड़के भी थे जिन्होंने शोर मचाना शुरू किया। यह बात जैसे ही ग्रामीण और परिजनों को जानकारी लगी। आनन फानन में तालाब के पास पहुंच उसे तालाब से बाहर निकल गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पाकर पहुंचे थाना अध्यक्ष पंकज ठाकुर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया है। अंचल अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों के आवेदन पर आपदा के तहत परिजनों को मुआवजा राशि दी जाएगी।