हसनपुरा एमएच नगर थाना परिसर में चेहल्लुम पर्व एवं महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. यह बैठक प्रखंड बीडीओ राजेश्वर राम व सीओ प्रभात कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में तथा थाने के पुअनि राहुल कुमार सिन्हा की उपस्थिति में की गयी. जहां इस बैठक में प्रखंड व हसनपुरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान बीडीओ श्री राम ने कहा कि चेहल्लुम व महावीरी झंडा के दौरान अश्लील गाना व डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. आप सभी लोग शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ दोनों पर्व मनाएं, वहीं सीओ श्री कुमार ने शांति समिति के सदस्यों से निर्धारित रूट को पुनः सत्यापित करने व निर्धारित समय पर अपना जुलूस निकालने को कही. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू, डॉ सुनील कुमार, उप चेयरमैन प्रतिनिधि तबरेज आलम उर्फ सोनू, कुणाल शर्मा, रिजवान खान उर्फ भुट्ट खान, मुर्शीद खान, पिंटू खान, ऋषिदेव साह, मोतीलाल प्रसाद, छोटे इकबाल, सरपंच नन्हे हाशमी, अशफाख खान वार्ड पार्षद मेराज अहमद, दुर्गा प्रसाद तुरहा, प्रभुनाथ यादव, महेश यादव, सुरेश महतो, नंदजी श्रीवास्तव, अमरजीत दास आदि उपस्थित रहे.