हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एमओआईसी डॉ. अभय कुमार के नेतृत्व में व स्वास्थ्य प्रबंधक की मौजूदगी में साप्ताहिक बैठक की गई। इस बैठक में सभी एएनएम, सीएचओ, आशा फेसिलिटेटर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।इस दौरान एमओआईसी ने उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान की गुणवत्ता व सफलता पर जोर दिया। ताकि मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत एक भी बच्चा टीकाकरण से ना छूटे। मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत ऐसे बच्चों व गर्भवतियों का टीकाकरण किया जा रहा है, जो किसी कारणवश नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। वही उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अरंडा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो।