सिसवन(सिवान): प्रखंड के रामपुर पंचायत के डेरा राय के बंगरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार को शिक्षकों के विलंब से पहुंचने व विधालय मे खराब व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया।हंगामे कि सूचना ग्रामीणों ने सिसवन बीडीओ को दी।सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह विद्यालय पहुंचे तथा मामले की जांच पड़ताल की। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय में एक दो शिक्षकों को छोड़कर अन्य शिक्षक लेट से पहुंचते हैं। इससे परेशान होकर गांव के लोगों ने गुरूवार को विद्यालय में जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक व प्राचार्य मोहिउद्दीन के मनमानी के कारण पठन पाठन ठप सा हो गया है। इस विद्यालय में सात शिक्षक हैं, जो शायद ही कभी समय पर विद्यालय आते हो। प्रधानाचार्य के बारे में ग्रामीणों ने प्राचार्य पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।हालांकि प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों के आरोप