सीवान जिले के मैरवा में विस्कोमान भवन के कर्मियों के लापरवाही से किसानों को यूरिया नही मिल रहा है। जिससे किसानों को फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि विस्कोमान भवन दोपहर के 12 बजे खुलता है और एक बजे बंद हो जाता है। जिससे सुबह और दोपहर के बाद आने वाले किसानों को यूरिया नही मिलता है। किसान दूर दराज से भूखे प्यासे आते है और यूरिया नही मिलने पर निराश होकर लौट जाते है। यूरिया लेने पहुंचे किसान सैयद इकबाल ने कहा कि मैं तीन दिनों से यूरिया लेने आ रहे है लेकिन गोदाम का शटर बंद रहता है। यूरिया लेने के लिए किसान घंटो इंतजार करते है। उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से करने की बात कही है। डिस्कोमान भवन पर सेवतापुर, इंगलिश, बहुचक तथा दरौली के करनयी गांव से दर्जनों किसान यूरिया लेने पहुंचे हुए थे।