प्केंद्र सरकार के द्वारा किसानों पर किए जा रहे ताना शाही रवैय्या पर रोष प्रकट जिला समेत हंटरगंज में भी किया गया। किसान कमेटी के द्वारा किसानो पर हो रहे बर्बरता पूर्ण रवैय्या का पुर जोर विरोध किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य किसान सभा के अध्यक्ष रामदेव सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री राजकुमार यादव शामिल हुए। इस प्रदर्शन में काफी संख्या में किसान मजदूर अपने कामों को छोड़कर अपनी हक की लड़ाई में शामिल हुए। किसानों के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से कांशी केवाल गांव के समीप और प्रतापपुर मोड़ हंटरगंज मुख्य मार्ग को 1 घंटे तक जाम रखा। इस विरोध प्रदर्शन में बताया गया कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है। केंद्र सरकार के द्वारा किसान के विरुद्ध में कानून बनाया जा रहा है। जिसे लेकर पूरे देश में किसान के द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस मौके पर गणेश दास,लोहड़ी यादव,राजेश दास,श्याम सुंदर भारती, पूण भारती,कपिल यादव,कुलेश्वर भारती, बंधु भुईया के अलावा काफी संख्या में पुरुष और महिला किसान उपस्थित थे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में ड्राइवर के द्वारा आहूत तीन दिवसीय देशव्यापी हड़ताल समाप्त होने के साथ ही पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में कोयला ढुलाई और कोयला डिस्पैच कार्य सामान्य रुप से शुरू हो गया। हड़ताल समाप्त होने के कारण पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा साइडिंग, आरसीएम साइडिंग से कोयला का डिस्पैच शुरू हो गया है। इसके साथ ही लोकल सेल के माध्यम से होने वाला कोयला का डिस्पैच कार्य भी शुरू हो गया है। ज्ञात हो कि इस हड़ताल के कारण पिपरवार क्षेत्र के सीएचपी परियोजना से बचरा साइडिंग तक होने वाली कोयले की ढुलाई का कार्य पूरी तरह से ठप था। अशोक परियोजना से आरसीएम साइडिंग तक की जाने वाली कोयल की धुलाई भी पूरी तरीके से प्रभावित रही थी। सीसीएल के आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र से सीएचपी परियोजना तक की जाने वाली कोयले की ढुलाई का कार्य भी पूरी तरीके से बंद रहा था। पिपरवार क्षेत्र में लोकल सेल के माध्यम से की जाने वाली कोयले का डिस्पैच का कार्य भी बुरी तरह से बंद रहा था, सभी चालक अपने-अपने गाड़ियों को सड़क के किनारे जहां-तहां खड़ा कर हड़ताल का समर्थन करते नजर आ रहे थे। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के द्वारा सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने के लिए हिट एंड रन का नया कानुन बनाया बनाया जा रहा है जिसको लेकर देशभर के ड्राइवर इस कानुन का विरोध करते हुए हड़ताल पर चले गए थे, जिसका सीधा असर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में हाइवा डंपर से होने वाली कोयला की ढुलाई और लोकल सेल के माध्यम से की जाने वाली कोयला डिस्पैच पर पड़ रहा था। बाहर से कोयला लेने के लिए पिपरवार पहुंचे ट्रक पिपरवार क्षेत्र के अशोका परियोजना के कांटाघर के समीप दो दिनों से खड़े थे। ड्राइवर के हड़ताल से पिपरवार प्रबंधन को 20 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान ड्राइवर के द्वारा किए गए देशव्यापी हड़ताल का सीसीएल के पिपरवार प्रबंधन पर व्यापक असर रहा। इस हड़ताल के कारण पिपरवार प्रबंधन को करीब 20 करोड़ से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस हड़ताल के कारण बचरा साइडिंग और आरसीएम साइडिंग से होने वाले कोयले का डिस्पैच पूरी तरह से बंद थे। कोयला लोड होने के इंतजार में रेलवे रैक साइडिंग में खड़े थे, जिसके कारण रेलवे द्धारा पेनाल्टी भी लगाया गया। कोयला डिस्पैच बंद होने से साइडिंग में दो दिनों तक सन्नाटा पसरा रहा।

भाजयुमो के सक्रिय सदस्य सह तुलबुल पंचायत वार्ड नंबर 8 के प्रतिनिधि उमेश प्रसाद केशरी ने लोक सभा से पारित हिट एंड रन कानून चालकों के लिए काला कानून बताया है उन्होंने बताया कि चालक जान हथेली पर रख कर देश की अर्थव्यवस्था को चला रहे हैं खुद को नींद को बेच कर देश वासियों की सेवा करते हैं इतना ही नहीं वे अपना घर परिवार को छोड़ कर एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाते हैं लोगों के गुस्सा का सामना करते हैं रोड में ड्राइवर का स्वागत फूलों माला से नहीं अपितु तरह तरह के गलियों एवम विवादों से होता है ऐसे में एक और नया कानून को थोप देना की अगर हिट एंड रन मामले में चालक किसी को ठोक कर भाग जाए तो उनको दस साल की सजा एवम भारी जुर्माना उसके लिए मौत की सजा से कम नहीं है चालकों के लिए एक तरफ मौत तो दूसरे तरफ खाई वाली स्थिति है उमेश प्रसाद केशरी के अनुरूप सरकार द्वारा पारित हिट एंड रन कानून का विरोध होना चाहिए और सरकार से मांग किया है कि इसमें बदलाव होना चाहिए

Transcript Unavailable.

पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा चार नंबर फुटबॉल मैदान में छोटे वाहनों के ड्राइवर की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता व संचालन आजसू पार्टी के पिपरवार नगर अध्यक्ष बिनोद सिंह विधायक ने किया। इस बैठक के दौरान सभी छोटे वाहनों के चालकों ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए जा रहे हिट एंड रन कानुन के खिलाफ 3 जनवरी को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.