*योग शिविर :-- *14 मार्च 2024* *स्थान :-- *हंटरगंज हाई स्कूल के मैदान*! *समय* :-- *सुबह 06 बजे*! *विशेष:--रोगानुसार योगाभ्यास , आसन , प्राणायाम ,पंचकर्म , ष्ठकर्म, प्राकृतिक चिकित्सा , मर्म चिकित्सा की जानकारी अनुभवी योग शिक्षकों द्वारा दी जाएगी। करें योग , रहें निरोग तीन तीन बार आयरन मैन पुरस्कार विजेता वह भी साउथ अफ्रीका , मलेशिया एवम अमेरिका जैसे देशों में (अनिवार्य लक्ष्य 17 घंटे के अंदर समुद्र में 4 km की तैराकी , 180 km की साइकलिंग , तथा 42 km की दौड़ एक साथ को पार कर मात्र 14 घंटे में पूरे करने वाले ) जितने वाले *मार्कोस कमांडो* (26/11 घटना में आतंकी कसाब एवम उसकी टीम से लोहा लेकर स्वयं कई गोलियां खा घायल हो अपने खो चुके फेफड़ा, कान एवम पैर के बाद *योग के बल पर स्वयं को स्थापित करने वाले पूज्य स्वामी रामदेव जी को गुरु मान चुके , पतंजलि के समर्थक एवम प्रचारक , भारत मां के सपूत , महान विभूति आदरणीय प्रवीण तेवतिया जी का योग शिविर! *दिनांक 14 मार्च 2024*को हंटरगंज हाई स्कूल के मैदान में होगा*। *विशेष*:-- अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र ..7979094242.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
नियमित योग कक्षा हंटरगंज अभय कुमार सिंह के द्वारा योग शिविर का आयोजन कर योग करवाया गया।पहला सुख निरोगी काया! करें योग रहे निरोग
Transcript Unavailable.
टंडवा प्रखंड में मीनाक्षी नेत्रालय के संचालक डॉ अभिषेक सिंह के सौजन्य से सराढू गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। गांव में पहुँचने पर ग्रामीणों ने डॉ अभिषेक का भव्य तरीके से स्वागत किया।आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न रोगों से जुड़े ढाई सौ मरीजों को निशुल्क इलाज कर उन्हें दवाइयां दी गई।मौके पर आयोजित मानव जीवन का ज्ञान दर्शन आध्यात्म व राजनीति परिचर्चा में डॉ अभिषेक युवाओं से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि आपकी पहचान आपकी संस्कृति है जिसे हमें जिंदा रखना है।जहाँ बुद्धिमता ज्ञान दूरदर्शिता नही वहाँ का भविष्य अंधकार में चला जाएगा।मौके पर रबिन्द्र सिंह इंद्रजीत सिंह बनारस सिंह मंगलदेव यादव राममणि सिंह रौशन अंसारी अरुण महतो शंकर प्रजापति समेत भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.
1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरा होने वाले लोगो का बनाया जायेगा मतदाता पहचान पत्र। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।