चतरा जिला भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की एक विशेष अभियान गांव चलो के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के समक्ष बैठक आयोजित की गई इस बैठक में चतरा जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं समेत विभिन्न क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में गांव चलो अभियान कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर वंदे मातरम गान के साथ की गई।

आज चतरा लोकसभा की सिमरिया विधानसभा के सिमरिया डिग्री कॉलेज में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान चतरा लोकसभा सांसद सुनिल कुमार सिंह ने युवा नवमतदाताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राज्य के माननीय मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता जी ने आज कुंदा प्रखंड के ग्राम गेंदरा निवासी सह पूर्व उप प्रमुख स्व. गणेश गझू जी के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति की कामना की।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से राजकुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आसमान में उड़ते पतंग का चाइनीज मांझा इंसानों की ज़िन्दगी के लिए खतरा है। पिछले एक दशक से चाइनीज मांझा की मांग तेजी से बढ़ी है और इसकी बिक्री और स्टॉक पर प्रतिबंध है , लेकिन हर गली-मुहल्लों के छोटे - बड़े दुकानदार इसे पिछले दरवाजे से बेचते हैं। पुलिस और संबंधित एजेंसियों की लापरवाही के कारण प्रतिबंध अप्रभावी प्रतीत होता है । आखिर सरकार क्षेत्र में चीनी मांजे की बिक्री और भंडारण पर प्रभावी ढंग से अंकुश क्यों नहीं लगा पा रही हैं ?प्रतिबंध के बावजूद भी लोगों को यह आसानी से कैसे मिल रहा है? ऐसा लगता है कि इसके लिए बनाए गए नियम - कानून भी कमजोर हैं , जिसका फायदा दुकानदार उठा रहे हैं ।

झारखण्ड राज्य के चतरा जिला से राज कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि स्कूल जाने वाले अधिकांश बच्चे अपने माता - पिता की तुलना में अपने शिक्षकों के साथ अधिक समय बिताते हैं । अपने बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए आवश्यक कार्यक्रम और नीतियां नहीं हैं। बच्चों को हमेशा बोलने के लिए प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। जब कोई जानता है कि उसकी आवाज सुनी जाएगी और गंभीरता से ली जाएगी ,तो इससे कुछ गलत होने पर बोलने का साहस मिलता है। बच्चों की हर बात ध्यान से सुननी चाहिए और उनकी बातों पर भरोसा करना चाहिए।