हंटरगंज वन क्षेत्र पदाधिकारी सूरज भूषण कुमार के निर्देश पर शनिवार को जबड़ा में जंगल बचाओ अभियान सह जागरूकता पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।साथ हीं अग्नि सुरक्षा दल का गठन किया गया। वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के बचाव पर भी लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में जबड़ा पंचायत समिति सदस्य रविंदर कुमार, प्रभारी वनपाल पवन कुमार, होमगार्ड के जवान, पशुराक्षक महेन्द्र यादव, रामसेवक यादव, जबड़ा वन समिति के अध्यक्ष बिनेश्वर यादव के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।